“इन्द्रा गान्धी कला केन्द्र में मनोरजंन”


 

इन्द्रा गान्धी कला केन्द्र में “जया उत्सव” के नाम से सांस्क्रतिक कार्यक्रम चल रहा है। जो दस मार्च तक चलेगा। जिसमें देश भर से कलाकार भाग लेने पहुचे हैं।
जया उत्सव क्या?- अलग-अलग क्षेत्रीय भाषा के जानकार विद्वानो द्वारा महाभारत के विशेष टुकडो को क्षेत्रीय भाषा में अनुवादित किया गया है, जिन पारम्परिक और सांस्क्रतिक टुकडो को इन्द्रा गान्धी कला केन्द्र के सहयोग द्वारा देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आये कलाकारो के माध्यम से प्रुस्तुत किया जा रहा है।
इस महाभारत युग के सांस्क्रतिक कार्यक्रम में भपगं वादक,छाऊ नर्तकी,आदीवासी परम्परा नर्तकी, फ़ोक गीतकार, नाट्कीय मन्ड्लियां, चित्रकार आदी कलाकार मोजूद हैं। इन कलाकारो द्वारा महाभरत के समय के रहन सहन की झलकीया दिखाई जा रही हैं। इस कार्य क्रम का आनन्द लेने के लिये रोजाना बहुत से लोग इन्द्रा गान्धी कला केन्द्र पहुंच रहे हैं।

Leave a comment

Filed under मेरी आखों से....., need for aware, need for aware, Society in modern India

Leave a comment